दिल्ली सरकार ऑटो-टैक्सी चालकों को देगी 5-5 हजार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कैबिनेट ने शुक्रवार को ऑटो-टैक्सी चालकों को 5-5 हजार रु पए की सहायता योजना को मंजूरी दे दी।
दिल्ली सरकार ऑटो-टैक्सी चालकों को देगी 5-5 हजार |
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर और दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन के चलते ऑटो-टैक्सी चालकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
इसे देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से पैरा-ट्रांजिट वाहनों के सभी पीएसवी बैज और परमिट धारकों को 5-5 हजार रु पए की वित्तीय सहायता प्रदान करने निर्णय लिया गया।
पिछले साल भी 1.56 लाख से अधिक ऑटो-टैक्सी चालकों को वित्तीय सहायता के रूप में 78 करोड़ रु पए प्रदान किए गए थे। 2020 की योजना के लाभार्थियों को फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
स्थानीय निकायों से सभी चालकों का सत्यापन कराया जाएगा और उसके बाद उनके आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में पांच हजार रु पए स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।
| Tweet |