कोरोना के कारण अनाथ परिवारों और बच्चों की मदद करेंगे: CM केजरीवाल

Last Updated 14 May 2021 03:08:03 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण कमाने वाले सदस्यों को खोने वाले परिवारों की वित्तीय मदद करेगी और महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का एवं अन्य खर्च वहन करेगी।


अनाथ परिवारों-बच्चों की मदद करेंगे: केजरीवाल

केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 12 प्रतिशत हुई, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के करीब 8,500 मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है और ढिलाई बरतने की गुंजाइश नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उनके लिए उपलब्ध हैं। अपने आप को अनाथ न मानें। सरकार उनकी पढ़ाई का खर्च एवं अन्य खर्च उठाएगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि बुजुर्ग नागरिकों ने अपने बच्चों को खो दिया है। वे उनकी कमाई पर आश्रित थे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनका बेटा (केजरीवाल) जीवित है। सरकार ऐसे सभी परिवारों की मदद करेगी जिन्होंने अपना कमाने वाला सदस्य खो दिया।’’

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,000 से कम केस आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे के दौरान लगभग 8.5 हजार कोरोना केस आए हैं। 20 अप्रैल को दिल्ली में 28 हजार से भी ज्यादा केस आए थे। पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर कोरोना की संक्रमण दर संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी हो गई है। 22 अप्रैल को कोरोना की संक्रमण दर 36 फीसदी थी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ज्यादा संक्रमण दर का मतलब है कि कोरोना बहुत अधिक फैला हुआ है। लेकिन अब दिल्ली में संक्रमण दर कम होने लगी है। यानी काफी कम लोग बीमार हो रहे हैं।

पिछले 10 दिनों में अस्पतालों में भी कोरोना के 3000 से अधिक बेड खाली हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान एक बात देखने में आई है कि आईसीयू के बेड अभी भी भरे हुए हैं। इसका मतलब यह है कि कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है।

उन्होंने कहा '' दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू के लगभग सभी बेड भरे हुए हैं। दिल्ली सरकार इस दिशा में भी काम कर रही है। दिल्ली में कोरोना रोगियों का उपचार हेतु 1200 आईसीयू बेड बनाए गए हैं। यह आईसीयू बेड अगले 1 या 2 दिन में शुरू हो जाएंगे। इससे दिल्लीवासियों को काफी राहत मिलेगी। ''

मुख्यमंत्री ने कहा कि '' दिल्ली में जो केस कम हो रहे हैं कि दिल्लीवासियों का इसमें काफी सहयोग रहा। लॉकडाउन में दिल्लीवासियों ने पूरा सहयोग किया। सब ने पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया। लेकिन लड़ाई अभी बाकी है अभी भी 8.5 हजार केस आए हैं। इन्हें जीरो तक ले जाना हैं। ''

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 10,489 नए मामले आए और 308 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 14.24 प्रतिशत दर्ज की गई।


 

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment