दिल्ली : हालात में तेजी से सुधार संक्रमण दर 15 फीसद से नीचे
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 10,489 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 308 और मरीजों की मौत हो गयी। संक्रमण दर कम होकर 14.24 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
दिल्ली : संक्रमण दर 15 फीसद से नीचे |
कोविड-19 के इन नये मामलों और मौतों से दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 13,72,475 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढकर 20,618 हो गई है।
संक्रमण के ये नए मामले 10 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं जब 7,897 लोग संक्रमित पाए गए थे। वहीं, संक्रमण दर 13 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। दिल्ली में 13 अप्रैल को संक्रमण दर 13.1 प्रतिशत थी।
बुधवार को 300 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 13,287 नये मामले सामने आये थे जबकि संक्रमण दर 17 प्रतिशत थी। 22 अप्रैल को संक्रमण दर सर्वाधिक 36.2 प्रतिशत रही थी। वहीं, तीन मई को सबसे ज्यादा 448 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 की 73,675 जांच की गई थी। एक दिन में 15,189 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गए।
| Tweet |