कोरोना : तीन दिनों में मामले स्थिर

Last Updated 14 May 2021 08:48:33 AM IST

सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण दर में स्थिरता दर्ज की गई है।


कोरोना : तीन दिनों में मामले स्थिर

सरकार ने साथ ही यह भी कहा कि 10 राज्यों में संक्रमण दर 25 प्रतिशत या उससे अधिक है।

सरकार के अनुसार ऐसे जिलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है जहां कोविड-19 की जांच की संख्या में सप्ताह दर सप्ताह वृद्धि के बावजूद संक्रमण की दर में कमी दर्ज गई है।

सरकार के अनुसार ऐसे जिलों की संख्या 22-28 अप्रैल में 125 से बढ़कर 6 से 12 मई के बीच 338 हो गई है।  12 राज्यों में कोविड-19 के एक लाख से अधिक उपचाराधीन मामले हैं, जबकि 24 राज्यों में संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से अधिक है। देश में शुक्रवार रात 12.00 बजे तक वल्डरेमीटर के मुताबिक 3,28,506 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,40,31,730 हो गई जबकि 3,691 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 2,62,044 हो गई।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment