अब दिल्ली के पास जरूरत से ज्यादा O2

Last Updated 14 May 2021 08:24:33 AM IST

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर कम होने और अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम होने पर दिल्ली के ऑक्सीजन कोटे को कम करने की मांग की।


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि उसके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तथा इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है।

बृहस्पतिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अप्रैल के चौथे और मई के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ी थी। प्रतिदिन 80 हजार से एक लाख तक टेस्ट किए जाते थे और रोज 27-28 हजार नए कोरोना मामले सामने आते थे, संक्रमण की दर 32 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। लेकिन अब दिल्ली में मरीजों की संख्या घट रही है संक्रमण दर 14 प्रतिशत है हो गई है। 24 घंटे में केवल 10400 मामले सामने आए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ा तो ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ी, तब दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन संक्रमण दर के कम होने और अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम होने के बाद दिल्ली में अब ऑक्सीजन की मांग भी घट गई है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अब दिल्ली को रोज 582 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है।

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुश्किल के समय में सुप्रीम कोर्ट के सहयोग से केंद्र सरकार ने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की, इससे हजारों लोगों की जान बच गई। मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब अस्पतालों से आपात स्थिति में एसओएस कॉल आना बंद हो चुका है। उन्होंने दिल्ली के कोटे की शेष ऑक्सीजन जरूरतमंद राज्यों को देने की मांग की।  

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment