दिल्ली में वैक्सीन की भारी कमी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन की काफी कमी है। कोवैक्सीन का स्टॉक एक दिन और कोविशील्ड का तीन-चार दिन का ही बचा है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन |
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को गुरु द्वारा रकाबगंज में बनाए गए 400 बेड के कोविड केयर और ट्रीटमेंट सेंटर का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया। जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड केयर और ट्रीटमेंट सेंटर को दवा और स्टॉफ समेत सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सिख गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरु द्वारा रकाबगंज में खोले जा रहे कोविड केयर और ट्रीटमेंट सेंटर को दिल्ली सरकार हर तरह का सहयोग करेगी।
दिल्ली में बढ़ाए जा रहे अतिरिक्त आईसीयू बेड के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम यह मान कर चल रहे थे कि दिल्ली को आवंटित पूरी ऑक्सीजन मिलने लगेगी, लेकिन अभी तक मात्र एक दिन 700 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन मिली। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में बनाया जा रहा अस्थाई आईसीयू अस्पताल बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की कमी है। हम चाहते हैं कि हमें जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए।
| Tweet |