दिल्ली सरकार का टीके की 1.34 करोड़ खुराक का आर्डर, केंद्र ने 3.5 लाख खुराक की अनुमति दी: सिसोदिया

Last Updated 10 May 2021 06:56:35 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि आप सरकार ने मई में राष्ट्रीय राजधानी के लिए कोरोना वायरस टीके की 1.34 करोड़ खुराक का विनिर्माताओं को आर्डर दिया था लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने मात्र 3.5 लाख खुराक की अनुमति दी है।


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (File photo)

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने सिसोदिया ने दावा किया कि कि भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है और दिल्ली सरकार पर बस 5.5 लाख खुराक का आर्डर देने का झूठा आरोप लगा रही है।

उन्होंने कहा कि अप्रैल में जब केंद्र ने तय किया कि राज्य टीका विनिर्माताओं को सीधे आर्डर दे सकते हैं तो अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए 1.34 करोड़ खुराक का आर्डर दिया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘(लेकिन) बाद में केंद्र सरकार ने एक पत्र लिखकर हमसे कहा कि हमें मई में बस करीब साढे तीन लाख खुराक ही मिल सकती हैं।’’

सिसोदिया ने यह कहते हुए भाजपा को निशाना बनाया कि जब देश में लोग मर रहे थे तब उसकी सरकार विदेश में टीके बेच रही थी।

उन्होंने भाजपा पर कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच कुंभ मेले का आयोजन करने एवं विधानसभा चुनाव कराने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र को राज्य सरकारों को देने के बजाय विदेशों में टीके बेचने में अधिक रुचि है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment