कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम स्थापित करेगी कांग्रेस

Last Updated 25 Apr 2021 03:08:01 PM IST

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक पीसीसी नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

नियंत्रण कक्ष के संचालन को लेकर पार्टी ने चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेटी में कांग्रेस नेता मनीष चतरथ, अजय कुमार, पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा, और गुरदीप सिंह सप्पल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस कक्ष का उपयोग कोरोना पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में प्रदेश की कांग्रेस कमेटियों के साथ समन्वय स्थापित करने में किया जाएगा।

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर अपने चरम पर है और यहां रोजाना नए मामलों और संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,49,691 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 2,767 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। यह संख्या देश में महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से अब तक भारत में कोविड-19 के कारण कुल 1,92,311 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment