दिल्ली सरकार ने विद्यालयों ने पहले ही कर दिया ग्रीष्म अवकाश, 20 अप्रैल से नौ जून तक छुट्टी रहेगी

Last Updated 19 Apr 2021 09:38:46 PM IST

दिल्ली सरकार ने कोविड -19 की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश समय से पहले ही सोमवार को घोषित कर दिया।


दिल्ली स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश, 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेगा

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यहां 11 मई से तीन जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित था लेकिन अब यह 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेगा।

शिक्षा निदेशालय ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर ग्रीष्मवकाश का समय बदल दिया गया है और अब यह 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेगा।’’

इससे पहले मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने सोमवार रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के बढते मामलों से निपटने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के प्रतिदिन करीब 25000 मामले सामने आ रहे थे।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment