दिल्ली में कोरोना से हर 20 मिनट पर एक मौत

Last Updated 13 Apr 2021 06:31:53 AM IST

राजधानी में कोरोना बेलगाम हो चुका है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 11, 491 लोग संक्रमित हुए। इस दौरान 72 संक्रमितों ने दम तोड़ा। हालांकि 7, 665 लोग स्वस्थ भी हुए।


दिल्ली में कोरोना

इस दौरान संक्रमण दर 12.44 फीसद दर्ज की गई, जो अब तक कोरोना काल में सबसे अधिक है। दिन भर में  92, 397 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इनमें से 65, 564 आरटीपीसीआर और  26, 833 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए। अब तक राजधानी में 1, 56, 50, 640 लोगों की कोविड की जांच की जा चुकी है, जो प्रति 10 लाख की आबादी पर 8, 23, 717 है। इन आंकड़ों के आने के साथ ही अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 7, 36, 688 हो चुकी है, हालांकि इसमें से  6, 87, 238 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। इससे अब तक 11, 355 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में वर्तमान में एक्टिव केस 38, 095 हो चुकी है। विभिन्न कोविड अस्पतालों में 19, 354 लोगों को इलाज चल रहा है।

टीकाकरण की रफ्तार और तेज : 24 घंटे में 74, 397 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 68, 038 को पहली डोज और 6359 को दूसरी डोज दी गई। अब तक दिल्ली 21 लाख 45 हजार 265 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment