दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

Last Updated 23 Mar 2021 07:13:10 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी और इससे सटे इलाकों में मंगलवार दोपहर बाद गरज के साथ हल्की बारिश हुई, जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को बढ़ते पारे से काफी राहत मिली।


दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा, सप्ताहांत तक बढ़ेगा तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, अचानक बारिश, आंधी और हवा की गति में वृद्धि के पीछे एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेस) है।

पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती तूफान है, जो भूमध्य सागर में उत्पन्न होता है और पूरे मध्य एशिया में यात्रा करता है। जब यह हिमालय के संपर्क में आता है, तो यह पहाड़ियों और मैदानों में बारिश लाता है।

हालांकि हल्की बारिश के बाद मिली राहत अल्पकालिक होगी। शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 28 मार्च तक बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इससे पहले दिल्ली में 12 मार्च को बारिश के साथ तेज हवा चली थी।

आईएमडी ने बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, तापमान स्थिर रहेगा।



सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में सुधार में योगदान दिया है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 245 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के साथ खराब श्रेणी में रहा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment