राघव चड्ढा को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की

Last Updated 11 Mar 2021 11:47:36 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।


राघव चड्ढा(फाइल फोटो)

नेता ने बताया कि उनमें अभी तक संक्रमण के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं लेकिन वह एहतियाती तौर पर कुछ दिन तक पृथक-वास में रहेंगे।

आप के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं।’’

बता दें कि देश में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 4628 से बढ़े हैं जबकि इसमें बुधवार को 1285 और मंगलवार को 1285 की कमी दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से ऊपर 126 दर्ज की गई है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment