मोदी और सऊदी अरब के शहजादे ने संबंधों की समीक्षा की

Last Updated 10 Mar 2021 11:10:44 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी अरब के युवराज (क्राउनप्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को फोन पर बातचीत की और इस दौरान प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश के और विस्तार की इच्छा जताई।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान (फाइल फोटो)

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था में सऊदी निवेशकों के लिए अवसरों को भी रेखांकित किया।    

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने 2019 में स्थापित द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी परिषद के कामकाज की समीक्षा की और भारत-सऊदी भागीदारी के सतत विकास पर संतोष व्यक्त किया।      

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश में और अधिक वृद्धि की अपनी इच्छा जाहिर की और उन अवसरों को रेखांकित किया जो भारतीय अर्थव्यवस्था सऊदी निवेशकों को प्रदान करती है।    

दोनों नेता भारत और सऊदी अरब के बीच विशेष मित्रता और दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संपर्क की भावना के अनुरूप कोविड -19 महामारी के खिलाफ एक दूसरे के प्रयासों को समर्थन देना जारी रखने पर सहमत हुए।      

उन्होंने पारस्परिक हित की क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों की भी समीक्षा की।    

प्रधानमंत्री मोदी ने शहजादे सलमान को एक बार फिर भारत दौरे पर आने का आमंतण्रदिया।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment