सीपी समेत 175 से अधिक पुलिसकर्मियों को कोरोना का टीका

Last Updated 10 Feb 2021 04:23:30 AM IST

कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन में अपनी अहम ड्यूटी निभाने वाले पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार को चाणक्पुरी स्थित प्राइमिस अस्पताल में कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए पहुंचे।


कोविड-19 टीका लगवाते सीपी एसएन श्रीवास्तव। फोटो : एसएनबी

यहां पर डॉक्टरों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगाया। दरअसल फ्रंटलाइल वॉरियर्स का नबंर आने के बाद अब दिल्ली पुलिस के जवानों को टीका लगाने की शुरुआत की जा चुकी है। जिसके चलते बडी संख्या में  पुलिस के जवानों को टीका लगाया जा रहा है।

इसी तरह एनडीएमसी क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के विरुद्ध टीकाकरण अभियान चलाया गया। 175 से अधिक पुलिस कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

किसी भी पुलिस कर्मी को दुष्प्रभाव की शिकायत नहीं है। यह अभियान आगे भी चलेगा। एनडीएमसी का कहना है कि अब उनके यहां भी कोरोना के मामले में लगातार कमी आ रही है। हालांकि सभी टेस्ट सेंटर काम कर रहे हैं, लेकिन जांच के लिए काफी कम लोग आ रहे हैं।

एनडीएमसी का कहना है कि पुलिस कर्मियों की सूची पहले से ही तैयार कर ली गई थी और सभी को मोबाइल पर मैसेज भी भेजा गया था। चरक पालिका अस्पताल में मंगलवार को सुबह से ही टीकाकरण शुरू हो गया और शाम तक सभी को कोरोना का टीका लगाया गया।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment