झुग्गीवासियों के लिए तैयार फ्लैटों के आवंटन के निर्देश

Last Updated 22 Jan 2021 02:21:04 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को झुग्गीवासियों के लिए तैयार 9315 फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।


झुग्गीवासियों के लिए तैयार फ्लैटों के आवंटन के निर्देश

केजरीवाल मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे फ्लैट्स की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। सरकार के निर्देश पर डुसिब ने विभिन्न इलाकों में फ्लैट तैयार किए हैं। बैठक में दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन और डुसिब के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना दिल्ली सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फ्लैट्स के आवंटन को लेकर जो भी जरूरी औपचारिकताएं हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शेष फ्लैटों का निर्माण भी तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। डुसिब अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों के लिए कई चरणों में फ्लैट्स बनाए जाने हैं। अधिकारियों ने बताया कि ए-1 चरण में 9315 फ्लैट आवंटन के लिए तैयार है।

अधिकारियों ने बताया कि 73 झुग्गी बस्तियों के लिए अभी 28,910 फ्लैट बनाए जाने हैं और इस पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा डुसिब एक अलग श्रेणी में 19,060 फ्लैट्स का निर्माण करेगा। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बन कर तैयार हो चुके फ्लैट्स की जानकारी देते हुए बताया कि ए-1 चरण में तीन स्थानों पर फ्लैट बनाए गए हैं। भलस्वा जहांगीरपुरी में 7400 फ्लैट्स बनाए गए हैं।
इसी तरह, सुल्तानपुरी में चार झुग्गी बस्तियों के लिए 1060 फ्लैट्स और बवाना में 3 झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के लिए 855 फ्लैट बनाए गए हैं। झुग्गी बस्तियों में रह रहे परिवारों के लिए तीन चरणों में 89,400 फ्लैट बनाने का निर्णय लिया गया है। तीनों चरण में फ्लैट निर्माण का कार्य 2022 से 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। कुल फ्लैट्स की अनुमानित लागत करीब 3312 करोड़ रु पए है और प्रत्येक फ्लैट को बनाने में  8 लाख रुपए खर्च आ रहा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment