दिल्ली: ITO इलाके की एक इमारत में लगी आग, दमकल विभाग मौके पर मौजूद

Last Updated 22 Jan 2021 10:57:05 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ इलाके में स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स की इमारत में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई।


अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में आग लगने की सूचना सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर मिली। मौके पर 13 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।

 

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment