दिल्ली-एनसीआर में जल्द चलेंगी लोकल ट्रेनें
रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन एवं सीईओ सुनीत शर्मा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली लोकल ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू किया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में जल्द चलेंगी लोकल ट्रेनें |
नियमित रूप से चलने वाली 1700 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह अभी 1150 स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।
लेकिन कोविड-19 के प्रोटोकाल, मांग और चल रही ट्रेनों की संख्या के आधार पर समीक्षा की जा रही है। इससे अधिक ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद है। इनमें लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सहारा के साथ खास बातचीत में कहा कि कोलकाता में लोकल ट्रेनें बहुत दिनों से चल रही हैं।
मुंबई में भी 90 प्रतिशत लोकल ट्रेनें चलने लगी हैं। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में जल्द ही लोकल ट्रेनें चलने लगेंगी। फिलहाल कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए लोकल ट्रेनों और नियमित ट्रेनों की मांग और मौजूदा समय में चल रही ट्रेनों की समीक्षा की जा रही है। अभी 1700 नियमित ट्रेनों की जगह 1150 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में लोकल ट्रेनों और कुछ जगहों पर इंटरसिटी ट्रेनों को चलाने की मांग आ रही है। गौरतलब है कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के निकटवर्ती जिलोें से रोजाना सौ से अधिक लोकल ट्रेनें चलती हैं। इन ट्रेनों के जरिए करीब दो लाख यात्री रोजाना दिल्ली-एनसीआर, आसपास के जिलों में सफर करते हैं। इनमें दैनिक यात्री और कामकाजी लोग शामिल होते हैं।
| Tweet |