पहले चरण में 2.25 लाख हेल्थ वर्कर को दी जाएगी वैक्सीन
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।
![]() दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन |
13 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन राजधानीं पहुंच जाएगी। कोरोना वैक्सीन रखने और टीकाकरण संबंधी सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। अब बस वैक्सीन आने का इंतज़ार है।
रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सत्येन्द्र जैन ने कहा कि टीकाकरण के लिए लगभग एक हजार केंद्र बनाए जा रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने फिलहाल दिल्ली सरकार से 89 वैक्सीन सेंटर निर्धारित करने को कहा था, जिसे हमने पूरा कर लिया है। इसमें 40 सरकारी और 49 प्राइवेट हॉस्पिटल शमिल होंगे। उन्होंने कहा 2 लाख 25 हज़ार हेल्थ वर्कर को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन लगायी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिन शिक्षकों ने फ्रंटलाइन वर्कर्स बन आगे आकर दिल्ली की सेवा की, दिल्ली सरकार ने उन्हें भी पहले चरण में शामिल किया है।
सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना का टीका सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मिंयों को लगाया जाएगा। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पुलिस, सफाई कर्मचारी, जल बोर्ड के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस हिसाब से में पहले चरण में लगभग 51 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। मुफ्त वैक्सीन के सवाल पर सत्येन्द्र जैन ने कहा कि मैंनेकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से फ्री वैक्सीनेशन की अपील की है और अब हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने पहले भी हमारे कहने पर यूके से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगाया था, उम्मीद है कि इस बार भी वो हमारी मांगों पर ध्यान देंगे।
| Tweet![]() |