पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी वैक्सीन : सत्येन्द्र जैन
राजधानी में कोविड वैक्सीन के पहले फेज के लिए 2 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक सबसे पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन देने की है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन |
सरकार अपनी प्राथमिकता तय करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन योद्धाओं की लिस्ट बना रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले सात दिनों से दिल्ली में पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से कम है, जबकि सात नवम्बर को पॉजिटिविटी रेट 15.26 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने की संभावना है।
बृहस्पतिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन योद्धाओं के बाद हमारे बुजुर्ग और बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली सरकार, दिल्ली की पूरी आबादी को टीका लगाने में पूरी तरह सक्षम है। हमने वैक्सीन के लिए स्टोरेज के लिए भी इंतजाम कर लिए हैं। हम बस वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने के बाद हम तीन से चार हफ्तों में सारी दिल्ली को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं। दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त साधन हैं और कोरोना की वैक्सीन मिलने के कुछ सप्ताह में ही इसे दिल्ली के सारे लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास कई तरह के साधन हैं जैसे कि मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लिनिक, डिस्पेंसरीज और अस्पताल आदि। इसके अलावा दिल्ली में वैक्सीन के स्टोरेज की भी कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की स्टोरेज कई जगह होगी। हालांकि अभी सबसे बड़ी बात वैक्सीन का उपलब्ध होना है।
उधर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव विजय देव ने बैठक आयोजित कर वैक्सीन संबंधी तैयारी का जायजा लिया। डाक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ को वैक्सीन लगने के बाद 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 51 से 59 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के डाक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की सूची स्वास्थ्य निदेशालय ने मंगाई है। इसमें डेंटल अस्पताल, आयुष अस्पताल, फिजियोथेरापी क्लिनिक, डायग्नॉस्टिक लैब, रेडियोलॉजी सेंटर व अन्य ओपीडी केन्द्र के डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की सूची मांगी गई है। इसमें दिल्ली सरकार से पंजीकृत निजी अस्पताल व बिना पंजीकृत अस्पताल को भी शामिल किया गया है। अगले दो दिन में डाक्टर व पैरामेडिकल कर्मियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। फिर पूरी जानकारी केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी।
| Tweet |