अमेरिका में तेलंगाना के एक छात्र की गोली मारकर हत्या
अमेरिका में अज्ञात लोगों ने तेलंगाना के 26 वर्षीय एक विद्यार्थी के. रवि तेजा (K. Ravi Teja) की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी।
|
छात्र के परिजनों ने सोमवार को बताया, के. रवि तेजा ‘एमएस’ पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद नौकरी तलाश रहा था और कनेक्टिकट में रह रहा था।
परिजनों के अनुसार परिवार को उसकी मौत की सूचना अमेरिका में रह रहे एक रिश्तेदार से मिली। परिजनों का कहना है कि बताया जा रहा है कि यह घटना वाशिंगटन डीसी में हुई लेकिन उसकी मौत से जुड़ी परिस्थितियां अस्पष्ट हैं। उसके रिश्तेदार संतोष ने बताया, यहां एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एमएस करने के लिए तेजा 2022 में अमेरिका गया था और वह वहां अंशकालिक काम कर रहा था।
अमेरिका में रह रही तेजा की बहन उस अस्पताल में पहुंच गई हैं जहां उनके भाई का शव रखा गया है। तेजा के पिता चंद्रमौली ने अपने बेटे की मौत के बारे में बताया कि उनका बेटा आठ महीने पहले ‘एमएस’ की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था और उसे उम्मीद थी कि इस साल मार्च में उसे नौकरी मिल जाएगी और नौकरी मिलने के बाद वह उनसे मिलने आने वाला था।
चंद्रमौली ने बताया, उन्होंने तेजा से आखिरी बार 18 जनवरी की रात को बात की थी। उन्होंने बताया, उनके बेटे ने उन्हें अमेरिका आने के लिए कहा था। चंद्रमौली ने कहा, मैंने टैक्सी चलाकर उसे पढाया-लिखाया। हमारे पास जो थोड़ी सी जमीन थी, उसे बेचकर हमने उसे अमेरिका भेजा। उसने समाज में मेरा सिर गर्व से ऊंचा किया था लेकिन अब वह मुझे छोड़कर (दुनिया से) चला गया।
उन्होंने सरकार से तेजा का शव यथाशीघ्र स्वदेश लाने में मदद की अपील की। तेजा के पिता ने कहा, मुझे पता चला है कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मुझे बताया गया है कि इसमें (शव लाने में) सात दिन लगेंगे। मेरी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द शव को वापस लाया जाए। मैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। मैंने उसे जिंदा भेजा था लेकिन अब उसका शव आयेगा।
उन्होंने कहा, मैं परिवार के लिए नींव की तरह था और अब टूट चुका हूं। मैं उनके (तेजा की मां) बारे में क्या कह सकता हूं। यह परिवार मूलरूप से तेलंगाना के नालगोंडा जिले का है और हैदराबाद के चैतन्यपुरी में रहता है।
| Tweet |