शाहीन बाग 'एक्टिविस्ट' शहजाद अली बीजेपी में शामिल

Last Updated 17 Aug 2020 01:15:49 AM IST

उलेमा काउंसिल के सचिव शहजाद अली, जो कथित तौर पर विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शाहीन बाग आंदोलन में शामिल थे, वह रविवार को अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।


शाहीन बाग 'एक्टिविस्ट' शहजाद अली बीजेपी में शामिल

अली ने आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि वह सीएए के विरोध में अहम हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपनी योजना को साझा करने से इनकार कर दिया कि वह अपने बदले हुए रुख के विरोधियों को कैसे मनाएगा।

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने अली का स्वागत बीजेपी का स्टॉल पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया।

अली के साथ डॉ मेहरीन, और तबस्सुम हुसैन भी भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।



इस मौके पर मौजूद दिल्ली भाजपा का अल्पसंख्यक चेहरा निखत अब्बास ने कहा, "भाजपा अपने परिवार में सभी धर्मों और जातियों को एक साथ रखती है।"

शाहीन बाग में आंदोलन 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस की कार्रवाई के बाद शुरू हुआ, जहां पुलिस ने कथित तौर पर सीएए के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग किया, जिससे कई छात्र घायल हो गए। विरोध प्रदर्शन के करीब 101 दिन बाद कोरोनावायरस महामारी मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने आंदोलन को खत्म करवाया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment