नववर्ष की पूर्वसंध्या पर नशे में गाड़ी चलाने के मामले में 300 से अधिक चालान कटे: दिल्ली पुलिस
Last Updated 01 Jan 2020 03:01:45 PM IST
दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 352 लोगों का चालान काटा है।
दिल्ली पुलिस ने काटे 300 चालान (प्रतिकात्मक फोटो) |
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आयोजित होने वाले जश्नों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बार, पब, रेस्तरां, पांच सितारा होटल, मॉल और बाजारों के परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। सभी पीसीआर वैनों, रफ्तार मोटरसाइकिलों और प्रखर वैनों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया था।
कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर जहां अधिक लोगों के आने की संभावना थी, वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल, दमकल की गाड़ियों की तैनाती के साथ ही यातायात के उच्च प्रबंध किए गए थे।
पुलिस ने चेतावनी भी दी थी कि गुंडागर्दी और शराब पीकर गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा।
| Tweet |