जासूसी मामला : केजरीवाल ने कहा, शीर्ष व्यक्तियों को पकड़े दिल्ली पुलिस

Last Updated 21 Feb 2015 11:32:18 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉरपोरेट जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि अब उसे उन ‘शीर्ष व्यक्तियों’ को निशाना बनाना चाहिए जिन्हें बजट संबंधी गोपनीय दस्तावेज कथित तौर पर लीक होने से फायदा होता.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस को जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए बधाई. पूछताछ के दौरान पुलिस को उन शीर्ष लोगों तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए जिन्हें जानकारी लीक होने से फायदा होता.’’

सनसनीखेज कॉरपोरेट जासूसी प्रकरण में गिरफ्तार लोगों में शीर्ष ऊर्जा कंपनियों के पांच वरिष्ठ अधिकारी और दो सलाहकार शामिल हैं. यह प्रकरण वित्त मंत्री के आगामी बजट भाषण सहित गोपनीय दस्तावेज कथित तौर पर लीक होने से संबंधित है.

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को इस मामले की समयबद्ध तरीके से जांच के लिए एक आयोग गठित करने की मांग की थी.

पार्टी का अकसर दिल्ली पुलिस से टकराव होता रहा है. मुख्यमंत्री के तौर पर पिछले कार्यकाल में केजरीवाल ने तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेल भवन के समक्ष धरना दिया था. तीन मामलों में से एक मामला एक विदेशी महिला से कथित बलात्कार का था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment