दिल्ली में लगी नई और पुराने टिकटों के प्रदर्शनी
Last Updated 17 Oct 2014 03:40:22 PM IST
डाक टिकटों के संग्रह के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने और पुराने टिकटों से उन्हें अवगत कराने के उद्देश्य से प्रधान डाकघर नई दिल्ली ने गोलप्लैक्स 2014 प्रदर्शनी शुक्रवार से शुरू की.
दिल्ली में लगी डाक टिकट प्रदर्शनी (फाइल फोटो) |
गोल मार्केट के पास स्थित भाई वीर सिंह साहित्य सदन में लगी इस प्रदर्शनी का गांधी स्मारक निधि के सचिव राम चंद्र राही ने उद्घाटन किया.
इसमें स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक मूल्यों, हमारे महान नेताओं, भारतीय संस्कृतिक और विभिन्न अवसरों पर जारी किए गए विशेष डाक टिकटे प्रदर्शित की गई है.
प्रधान डाकघर के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बच्चों में डाक टिकट के प्रति जागरूकता लाने और उसके महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से यह दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है.
इस मौके पर दिल्ली सर्किल के पोस्टमास्टर जनरल, परिचालन राजिंदर कश्यप भी उपस्थित थे.
Tweet |