दिल्ली के स्टेशनों पर भीड़भाड कम करने के लिए नये टर्मिनल बनेंगे

Last Updated 21 Mar 2013 03:08:31 PM IST

दिल्ली क्षेत्र में वर्तमान स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए आनंद विहार, बिजवासन, शकूर बस्ती और होलाम्बी कलां में टर्मिनल बनाने की योजना बनायी गई है.


दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए और टर्मिनल बनेंगे (फाइल फोटो)

लोकसभा में बी बी पाटिल, एकनाथ गायकवाड, आनंद प्रकाश परांजपे और महाबल मिश्रा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाके में परिचालनात्मक सुविधा का विस्तार एक सतत प्रक्रिया है.
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली क्षेत्र में वर्तमान स्टेशनों पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए आनंद बिहार, बिजवासन, शकुर बस्ती और होलाम्बी कलां में टर्मिनल बनाने की योजना बनायी गई है.

चौधरी ने कहा कि दिल्ली के इलाकों में नौ यात्री टर्मिनल के निर्माण या उन्नयन कार्य को मंजूरी दी गई है जिसपर आज की तिथि में 753 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है.

मंत्री ने कहा कि बिजवासन और आनंद विहार में निजी क्षेत्र के सहयोग से स्टेशन का विकास किया जा रहा है. जबकि होलाम्बी कलां में पहले चरण के तहत 33.5 हेक्टेयर भूमि पर काम चल रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment