डीयू के शिक्षकों ने किया फिल्म का प्रदर्शन
Last Updated 10 Nov 2012 05:58:38 AM IST
दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कुलपति के खिलाफ फिल्म ‘द ग्रेट डिक्टेटर’ दिखाकर अपने विरोध प्रदर्शन का इजहार किया.
![]() डीयू के शिक्षकों ने किया फिल्म का प्रदर्शन |
दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक अक्सर कुलपति को तानाशाह बुलाते रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने अभियान को सिनेमाई रंग से रंग दिया और परिसर में ‘द ग्रेट डिक्टेटर’ फिल्म का प्रदर्शन किया.
हालांकि बिजली के बार बार चले जाने से फिल्म पूरी तरह से नहीं दिखायी जा सकी.
इसके बाद शिक्षकों ने कुलपति दिनेश सिंह के कार्यालय के सामने रात बिताने का फैसला किया.
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ विश्वविद्यालय में अकादमिक सुधार किए जाने के विरोध में एक माह से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. कल उनकी क्रमिक भूख हड़ताल को एक माह पूरा हो जाएगा. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय में किए जा रहे अकादमिक सुधारों में लोकतंत्र का अभाव है.
Tweet![]() |