मध्यप्रदेश में गौवंश के साथ कुकर्म मामलों में दो गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल

Last Updated 09 Apr 2025 08:18:08 AM IST

मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों पर गोवंश के साथ कुकर्म (अप्राकृतिक यौन संबंध) के मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों और गो-रक्षकों में आक्रोश फैल गया, जिसके चलते विरोध प्रदर्शन भी हुए।


मध्यप्रदेश में गौवंश के साथ कुकर्म मामलों में दो गिरफ्तार

पहली घटना इंदौर शहर में सामने आई, जहां एक व्यक्ति द्वारा गाय के साथ कुकर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय गौ-रक्षक संगठनों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया।

पुलिस को सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज से घटना की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान विजय अहिरवार के रूप में हुई है, जो इंदौर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है।

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश डांडोतिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 'पशु क्रूरता अधिनियम' के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह अधिनियम किसी भी पशु को अनावश्यक पीड़ा या दर्द पहुंचाने को आपराधिक कृत्य मानता है।

दूसरी घटना मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आई। यहां आरोपी द्वारका गोस्वामी (35) पर आरोप है कि वह अपने चाचा के गौशाला में घुसा और वहां गाय के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया।

थाना प्रभारी समरथ सिनाम ने जानकारी दी कि सोमवार रात को यह घटना हुई, जिसे गांव के ही एक व्यक्ति ने देख लिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई और उसे सार्वजनिक रूप से परेड करवाई गई, ताकि लोगों को कड़ा संदेश दिया जा सके।

आईएएनएस
इंदौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment