Madhya Pradesh : सीधी से मुंडन कराने मैहर जा रहे परिवार के वाहन की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत

Last Updated 10 Mar 2025 12:22:53 PM IST

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मुंडन करने जा रहे परिवार के वाहन और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं, इनमें से सात की हालत गंभीर बनी हुई है।


सीधी से मुंडन कराने मैहर जा रहे परिवार के वाहन की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीधी जिले के बहरी गांव का एक परिवार मुंडन करने के लिए मैहर जा रहा था, बोलेरो वाहन में 21 लोग सवार थे। यह वाहन उपनी गांव के करीब पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है, वहीं 14 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बीती रात को लगभग तीन बजे यह भीषण हादसा हुआ और सात लोगों की मौत हुई है, वहीं जो लोग घायल हुए हैं, उनमें से सात लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए सतना भेजा गया है। बताया गया है कि सीधी के निवासी मुंडन करने के लिए बोलेरो वाहन से मैहर की ओर जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।

यह हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो वाहन के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए, राहत और बचाव कार्य करना काफी मुश्किल था। किसी तरह घायलों और मृतकों के शवों को स्थानीय लोगों और पुलिस बल की मदद से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस के जरिए घायलों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया, जिन सात लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है।

बताया गया है कि इस हादसे के चलते आवागमन में भी प्रभावित हुआ, वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिस बल ने तेजी से राहत और बचाव कार्य कर आवागमन को शुरू कराया। पुलिस और प्रशासन ने इस हादसे में घायल लोगों के उपचार के लिए आवश्यक कदम उठाए है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई।

आईएएनएस
सीधी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment