Madhya Pradesh : CM मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री आज भोपाल में देखेंगे 'द साबरमती रिपोर्ट'

Last Updated 20 Nov 2024 12:46:01 PM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बुधवार को भोपाल में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे।



भोपाल के अशोक ओपन थियेटर में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा। मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य एक साथ फिल्म देखेंगे और उसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री यादव कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

मंगलवार को मुख्यमंत्री यादव ने विक्रांत मैसी अभिनीत 'द साबरमती रिपोर्ट' को पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने लोगों से गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म देखने की अपील भी की है

मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "हमने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें। मैं भी अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखूंगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया।

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और अभिनेता विक्रांत मैसी की मौजूदगी में सोमवार को नई दिल्ली में विशेष स्क्रीनिंग भी की गई थी।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी विक्रांत मैसी की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि "सच्चाई सामने आ रही है"।

इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।

यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन (गुजरात) के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस 6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है।

इस घटना में अयोध्या से लौट रहे कम से कम 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मर गए थे, जिसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment