Madhya Pradesh: ग्वालियर में पहली बार गाय के गोबर से बनेगी CNG, पीएम मोदी ने प्लांट का किया उद्घाटन

Last Updated 02 Oct 2024 11:57:26 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ग्वालियर में बायो-सीएनजी संयंत्र वाली गौशाला का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया।


इसके साथ ही उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ एवं ‘अमृत योजना’ के तहत 685 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और आरंभ किया।

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल से डिजिटल माध्यम से भाग लिया।

एक अधिकारी ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के सहयोग से 100 टन गाय के गोबर का उपयोग करके प्रतिदिन तीन टन प्राकृतिक गैस का उत्पादन करने वाले बायो-सीएनजी संयंत्र वाली ‘गौशाला’ की स्थापना की गई है।

अधिकारी ने कहा कि संयंत्र 20 टन उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद का भी उत्पादन करेगा। उन्होंने कहा कि आईओसी संयंत्र के संचालन और रखरखाव में सहायता करेगा।

अधिकारी ने बताया कि गौशाला का निर्माण आईओसी के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कोष से 32 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और इसके विस्तार के लिए एक हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि आरक्षित की गई है।
 

भाषा
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment