भोपाल में तालाब में नहाने गये तीन बच्चे तालाब में डूबे, एक की मौत, दो की तलाश जारी

Last Updated 30 Jul 2024 11:41:00 AM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, तीन बच्चे मनरेगा तालाब में डूब गए, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दो की तलाश जारी है।


घटना बैरसिया तहसील के ललरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे तीनों बच्चे ललरिया के रहने वाले है। वह सोमवार (29 जुलाई 2024) शाम को अपने घर से निकले थे। लेकिन, देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

इस दौरान परिवार वालों को बच्चों के कपड़े तालाब के पास पड़े हुए दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बच्चों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

हालांकि, देर रात एक बच्चे के शव को तालाब से बरामद कर लिया गया। बाकी दो बच्चों का मंगलवार सुबह पांच बजे तक कुछ पता नहीं चल पाया।

डूबने वाले बच्चों में 12 वर्षीय एहतेशाम, 13 वर्षीय राज अहिरवार और 12 वर्षीय सुनील अहिरवार शामिल है। इनमें से एसडीआरएफ टीम ने राज अहिरवार का शव बरामद किया।

फिलहाल मौके पर भोपाल के कलेक्टर समेत कई आला अधिकारी मौजूद है। बाकी दो बच्चों की तलाश जारी है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment