MP: इंदौर के स्कूल को ISI ने दी बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Last Updated 20 Jul 2024 01:14:17 PM IST

इंदौर के आईआईटी कैंपस में स्थित एक स्कूल को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ईमेल शुक्रवार शाम स्कूल प्रिंसिपल की ऑफिशियल आईडी पर आया।


स्कूल प्रिंसिपल को शुक्रवार शाम 5:22 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

यह घटना सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुई। ईमेल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम लिखा है। ईमेल में कई अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया।

सिमरोल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मेल में 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी समेत कई अपशब्द लिखे हैं। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

मेल मिलने के बाद आईआईटी कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी छात्रों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। गेट नंबर 2 के अंदर अभिभावकों को जाने की अनुमति नहीं है। साइबर टीम भी मेल की जांच कर रही है। आरोपी की पहचान भी की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी देश के कई स्कूलों को ऐसे मेल आ चुके हैं। जांच में किसी न किसी की शरारत पाई जाती है। हालांकि इंदौर पुलिस मेल मिलने के बाद अलर्ट हो गई है। एहतियातन सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
 

आईएएनएस
इंदौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment