MP में बिजली कंपनी ने किया लाइनमैनों का सम्मान
मध्य प्रदेश की अति उच्च दाब विद्युत व्यवस्था एवं भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले लाइनमैन काे राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सम्मानित किया गया।
|
जबलपुर मुख्यालय सहित एम.पी. ट्रांस्को के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लाइनमैनों को सम्मानित किया गया और सभी ने जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा की शपथ ली।
लाइनमैन दिवस पर प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कहा कि एमपी ट्रांसको के लाइनमैन न सिर्फ स्वयं सुरक्षित वातावरण में कार्य करें, बल्कि यदि कोई खामी उन्हें दिखाई देती है तो उसे तत्काल इंगित करें और कंपनी में सुरक्षित कार्यशैली स्थापित करने में अपनी सहभागिता करें।
तिवारी ने लाइनमैन दिवस पर अपने संदेश में कहा, "हमारे लाइनमैन साथी संपूर्ण मनोयोग से जटिल भौगोलिक एवं विपरीत जलवायु परिस्थितियों की चुनौती को सहज भाव से स्वीकार करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।"
उन्होंने कहा कि इन सभी लाइनमैन साथियों के समर्पण भाव के कारण ही एमपी ट्रांसको देश की अग्रणी पारेषण कंपनी के तौर पर जगह बना सकी है।
| Tweet |