Vandalism in Shiv Temple Guna: गुना में मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, सड़कों पर उतरे लोगों ने दोषियों की तलाश कर कार्रवाई की मांग की

Last Updated 01 Feb 2024 11:45:48 AM IST

मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। यह बात सामने आने पर गुरुवार को स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और दोषियों की तलाश कर कार्रवाई की मांग करने लगे।


गुना में मंदिर में तोड़फोड़ पर लोग सड़कों पर उतरे

मिली जानकारी के अनुसार, गुना के बमोरी के बाहरी इलाके में एक शिव मंदिर है। इस शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने बुधवार की देर रात तोड़फोड़ कर दी और शिवलिंग को भी उखाड़ दिया।

गुरुवार को यह जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी तो वे सड़क पर उतर आए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन लोगों को खोजा जा रहा है जो इस घटना को अंजाम देने वाले हैं।

आईएएनएस
गुना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment