गोपाल भार्गव बने MP के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दिलाई शपथ
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।
गोपाल भार्गव बने MP के प्रोटेम स्पीकर |
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक बार फिर सत्ता की कमान संभाल ली है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ के बाद राजनीतिक नियुक्तियां तेज हो गई हैं।
इस बार मध्य प्रदेश का विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर को बनाया गया है तो आज प्रोटेम स्पीकर के रूप में वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे।
‘प्रोटेम स्पीकर’ एक अस्थायी अध्यक्ष होता है जिसे नियमित अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए सीमित समय के लिए नियुक्त किया जाता है।आमतौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को ‘प्रोटेम स्पीकर’ बनाया जाता है।
आपको बता दें कि अब नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह जल्दी ही विधानसभा में आयोजित किया जायेगा जहाँ प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव सभी 230 निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
गौरतलब है कि बुधवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और दो उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मन्त्र इनितीं गडकरी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे।
पिछले महीने के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीती और कांग्रेस को 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर धकेल दिया।
| Tweet |