Madhya Pradesh में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

Last Updated 14 Dec 2023 10:19:08 AM IST

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में हार के कारणों से लेकर आगामी रणनीति और नेता प्रतिपक्ष के चयन पर चर्चा हो सकती है।


कांग्रेस

कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि, कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है।

बैठक में अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी मप्र रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस की स्क्रूटनी कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

ज्ञात हो कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 66 सीटों पर ही कांग्रेस को जीत मिली है, उसके कई बड़े दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। अ

ब पार्टी नेता प्रतिपक्ष के चयन से लेकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटने वाली है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment