मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा इसे चुनने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए तीन पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।
भाजपा ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है और उसे 230 विधायकों की विधानसभा में 163 स्थानों पर जीत मिली है। भाजपा विधायक दल की बैठक दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर पार्टी कार्यालय में होगी।
केंद्रीय नेतृत्व ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भाजपा विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर आज प्रातः 10ः30 बजे भोपाल विमानतल पर पहुंचेंगे।
पार्टी ने बैठक को लेकर मिनट टू मिनट का कार्यक्रम जारी कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक एक से तीन बजे तक पंजीयन व भोजन होगा,साढ़े तीन बजे विधायकों की समूह फोटो होगी और 3.50 पर विधायक दल की बैठक होगी।