BJP उम्मीदवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले छतरपुर जिले में सलमान खान नामक व्यक्ति की मौत को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित उनके साथियों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
BJP उम्मीदवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज |
राजनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह की ओर से खजुराहो थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि गुरुवार की रात उनके समर्थकों के वाहन का सामना भाजपा उम्मीदवार पटेरिया के वाहनों के काफिले से हुआ। उनकी ओर से गालियां दी गई, समझाने की कोशिश की गई, मगर, वे नहीं माने और पटेरिया के साथियों ने वाहन चढ़ाकर मारने की कोशिश की।
विक्रम सिंह की शिकायत में आगे कहा गया है कि जब सलमान खान सड़क किनारे खड़ा था तभी उस पर कार चढ़ा दी गई। उसे गंभीर हालत में छतरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
कांग्रेस उम्मीदवार की शिकायत पर भाजपा उम्मीदवार पटेरिया और उनके साथियों पर धारा 302, 307 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
| Tweet |