विदिशा हादसा: गंज बसोदा कुआं हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; मुआवजे का ऐलान
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा के बाहरी इलाके में कुए में लगभग तीस लोगों के गिरने के कारण हुए हादसे में आज सुबह तक चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और एक दर्जन से अधिक लोगों को कल रात ही निकाला जा चुका था।
विदिशा हादसा: अबतक 4 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान |
बताया गया है कि अब भी कम से कम एक दर्जन ग्रामीण लापता हैं, जिन्हें तलाशते हुए परिजन दुर्घटनास्थल के आसपास मौजूद हैं।
इस बीच रात भर चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद सुबह तक चार लोगों को मृत अवस्था में निकाला गया। कल रात निकाले गए 15 लोगों को गंजबासौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MP: 4 bodies recovered from the spot so far in Ganjbasoda area of Vidisha.
— ANI (@ANI) July 16, 2021
CM SS Chouhan announces an ex-gratia of Rs 5 Lakhs each for the next of the kin of the deceased & compensation of Rs 50,000 each to the injured. The injured will also be provided free medical treatment. pic.twitter.com/PgBs2hzFJB
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुए हादसे में मृत नागरिकों के आश्रितों को पांच पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सरकार ने मृतकों के परिवारजनों को पांच पांच लाख रुपयों की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपए और नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने का निर्णय लिया है।
राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि मृतकों के परिवारजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हज़ार रुपये एवं निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 16, 2021
चौहान ने कहा कि वे लगातार घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं और बचाव कार्य की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन के प्रतिनिधि के तौर पर विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी रात भर घटनास्थल पर मौजूद रहे। उनकी देखरेख में बचाव दल फसे हएु लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं। घटनास्थल पर संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लोगों को मदद पहुंचा रही है।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विदिशा जिले के गंजबासौदा कुंआ हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। आधिकारिक जानकारी में पटेल ने कहा कि विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुई दुर्घटना के समाचार से वे अत्यंत दु:खी हैं। वे ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
| Tweet |