मध्य प्रदेश: 11वीं और12वीं कक्षाओं के लिए 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, CM शिवराज ने की घोषणा

Last Updated 14 Jul 2021 03:48:19 PM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है। यही कारण है कि स्कूल खोले जाने की तैयारी जारी है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 26 जुलाई से 11वीं व 12वीं के स्कूल आधी क्षमता से शुरु होंगे। उसके बाद अन्य कक्षाओं के विद्यालय शुरु किए जाएंगे।

मुाख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, ''राज्य में कोरोना नियंत्रण में है, परिस्थिति पर हम नजर रखे हुए है। सभी गतिविधियां चालू की जा रही हैं। तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है, सावधानी रख रहे हैं। वहीं विद्यालय व महाविद्यालय बंद होने के कारण बच्चे बहुत दिन से अध्ययन नहीं कर पा रहे, ऑन लाइन व वर्चुअल में वह बात नहीं आती जो एक्चुअल में आती है। बच्चे कुंठित भी हो रहे है। इसलिए विद्यालय-महाविद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरु कर रहे है।''

चौहान ने आगे कहा कि ''विद्यालय-महाविद्यालय खोलने के पहले चरण में 25-26 जुलाई को सोमवार से 50 प्रतिषत की क्षमता से 11वीं व 12वीं के विद्यालय शुरु किए जाएंगे। इसका अर्थ यह होगा कि सप्ताह में चार दिन में से दो दिन एक बैच और दो दिन दूसरा बैच आएगा। ऐसा इसलिए क्योकि सावधानी जरुरी है। इसके लिए रणनीति व प्रक्रिया बनाई जा रही है। सब ठीक ठाक रहा तो उसके बाद अन्य कक्षाओं के शुरु की जाएंगी।''
 

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment