CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों और महिलाओं के लिए 5000 रुपए पेंशन देने की घोषणा की

Last Updated 13 May 2021 11:31:34 AM IST

कोरोना की दूसरी लहर के कारण मध्यप्रदेश में अपने माता पिता या अन्य जिम्मेदार परिजन खोने वाले बच्चों और अपने पति से बिछुड़ने वाली महिलाओं के हित में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेंशन और राशन मुहैया कराने संबंधी घोषणाएं कीं।


शिवराज ने की बेसहारा हुए बच्चों-महिलाओं के हित में घोषणाएं

चौहान ने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि कोरोनाकाल में ऐसे बच्चे जिनके पिता या अभिभावक का साया उठ गया है और घर में कोई कमाने वाला नहीं हैं, एेसे परिवारों को पांच हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

ऐसे सभी बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा का प्रबंध भी किया जाएगा। ऐसे परिवारों को सरकार राशन भी मुहैया कराएगी।



चौहान ने कहा कि कोरोना संकटकाल में अपने पति से बिछुड़ने वाली बहन यदि आत्मनिर्भर बनने के लिए कोई व्यापार या व्यवसाय प्रारंभ करना चाहती है, तो उसे सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का ऋण मुहैया कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों और महिलाओं के हित का राज्य सरकार पूरा ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

चाैहान ने कहा कि कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तोड़कर रख दिया है। कई परिवार ऐसे भी हैं, जिनके बुढ़ापे की लाठी के सहारे छिन गए हैं। अनेक बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। अनेक महिलाओं ने अपने पति, पुत्र और भाई को भी खोया है। सरकार इन सभी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगी।
 

कोरोना की गति को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है - चौहान

चौहान ने कल देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, धर्मेंद्र प्रधान, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल से चर्चा की।

इस दौरान चौहान ने राज्य में कोरोना के कारण हाल में उपजे हालातों और उन पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मंत्रियों ने सरकारी प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पाने में हरसंभव मदद मुहैया करायी जाएगी।

चौहान ने कहा कि प्रदेश में ''किल कोरोना अभियान'' और ''कोरोना कर्फ्यू'' के अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश के निजी अस्पतालों को राज्य सरकार की ओर से विशेष पैकेज देकर सभी आयुष्मान भारत कार्डधारी एवं उनके परिजनों का कोविड का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, वेंटिलेटर्स आदि की आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत सभी केन्द्रीय मंत्रियों का आभार माना।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश को सड़क, रेल तथा वायु मार्ग के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
 

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment