सीधी बस हादसा : मध्यप्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित की, गृह-प्रवेश कार्यक्रम भी रद्द

Last Updated 16 Feb 2021 12:54:57 PM IST

मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बस दुर्घटना के बाद प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राज्य में निर्मित एक लाख नए आवासों के लाभार्थियों के लिए गृह-प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।


MP बस हादसा : मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस गृह-प्रवेश कार्यक्रम में लाभार्थियों के लिए नए आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करना था।

घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक भी स्थगित कर दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है।

चौहान ने कहा, ‘‘मेरे भाइयों-बहनों, आज हम उत्साह से एक लाख घरों में गृह प्रवेश का यह कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे, लेकिन सीधी में यात्रियों से भरी बस नहर में गिरने की दुखद सूचना मिली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहत और बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। हम सबको सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। आप भी सबके सकुशल होने की प्रार्थना कीजिए।’’

चौहान ने कहा, ‘‘हम आज के इस गृह-प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित करते हैं। इसे किसी और दिन करेंगे।’’



यह कार्यक्रम भोपाल स्थित मिन्टो हॉल में मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू होना था और शाह को गृह-प्रवेशम कार्यक्रम में लाभार्थियों के लिए नवीन आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करना था। इसके अलावा, इस मौके पर शाह और मुख्यमंत्री चौहान आवास के लाभार्थियों से संवाद भी करने वाले थे।

चौहान ने कहा कि इस बस हादसे के कारण मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक भी स्थगित कर दी गई है।

इससे पहले, मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘सीधी में सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दुख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सीधी के जिलाधिकारी से दुर्घटना के मामले में बात कर बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिये हैं।’’

चौहान ने कहा, ‘‘नहर के जलस्तर को कम करने के लिए बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को भी रोक दिया गया है। मौके पर मध्यप्रदेश राज्य राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और प्रशासन की टीम मौजूद है। मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं।’’

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास लगभग 50 यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिर गई, जिससे कई लोगों की मरने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है।
 

भाषा
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment