'ताप विद्युत परियोजना को पर्यावरण मंजूरी के लिए पीएम करें हस्तक्षेप'

Last Updated 14 Sep 2013 03:32:41 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के द्वितीय चरण की 2 गुणित 660 मेगावाट इकाइयां निर्माणाधीन हैं.


ताप विद्युत परियोजना में PM करें हस्तक्षेप: चौहान (फाइल फोटो)

इन इकाइयों को पर्यावरण स्वीकृति शीघ्र दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

चौहान ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में बताया है कि इस ताप विद्युत परियोजना के प्रथम चरण में 2 गुणित 660 मेगावाट की इकाइयां निर्माणाधीन हैं और वित्त वर्ष 2013..14 में इन्हें शुरू किया जाना प्रस्तावित है. परियोजना का निर्माण राज्य के सार्वजनिक उपक्रम ‘एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड’ द्वारा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण की इन इकाइयों के लिए भूमि और जल उपलब्ध है तथा ‘फाइनेंशियल क्लोजर’ भी किया जा चुका है. एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा द्वितीय चरण में 2 गुणित 660 मेगावाट इकाइयों की स्थापना के लिए आदेश देने की तैयारी कर ली गई है.

बहरहाल, पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिलने के कारण यह आदेश अभी तक दिया नहीं जा सका है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment