रिश्वत मांगने पर किसान ने पकड़ी अन्ना की राह

Last Updated 13 Apr 2012 04:00:20 PM IST

भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में जागृति लाने की मुहिम छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनुयायियों की कमी नहीं है.


मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक किसान ने कपिलधारा का कुआं बनवाने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगे जाने के खिलाफ जंग छेड़ दी है. किसान अपने पूरे परिवार के साथ कुएं में धरने पर बैठ गए हैं. कुएं की खुदाई पूरी नहीं हुई है और यह अभी कुछ फुट गहरा ही खोदा जा सका है.

नरसिंहपुर जिले के गरह गांव में रहने वाले घनश्याम काछी के पास दो एकड़ कृषि भूमि है. उसने अपने खेत में कपिलधारा योजना के तहत कुआं बनाने का आवेदन दिया था.

इस आवेदन को मंजूर कर कुएं की खुदाई का काम भी शुरू हो गया. कुछ फुट की खुदाई भी हो गई लेकिन ग्राम पंचायत सचिव ने कथित तौर पर 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करते हुए कुएं की खुदाई रोक दी.

घनश्याम का आरोप है कि वह सचिव द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री व इसके लिए दिए गए टोल फ्री नम्बर पर भी कर चुका है, मगर उसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई.

जब उसे लगा कि कोई सुनने वाला नहीं है तो वह गुरुवार से अपने भाई, उसकी पत्नी, पांच बच्चों सहित अपने पूरे परिवार के साथ अनशन पर बैठ गया.

घनश्याम का कहना है कि जब तक कुआं नहीं बनता है अथवा दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक वह अपने परिवार के साथ इसी तरह तेज धूप में अनशन पर बैठा रहेगा.

वह कहता है कि उसके पास खाने को नहीं है. ऐसी स्थिति में उसे मरना ही है. तो फिर अनशन करके ही क्यों न मरा जाए?

घनश्याम का परिवार अन्ना टोपी लगाए हुए आधे बने कुएं के भीतर बैठा है. वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भरत यादव ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के साथ गरह गांव रवाना हो गए हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment