Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पड़े 66% से ज्यादा वोट

Last Updated 14 Nov 2024 07:05:06 AM IST

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के पहले चरण में 43 सीट के लिए बुधवार को 1.37 करोड़ मतदाताओं में से 66.18 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।


झारखंड विधानसभा चुनाव मतदान के लिए लम्बी कतार में लगे हुए लोग।

अधिकारियों ने बताया, 15,334 मतदान केंद्रों में से लगभग आधे मतदान केंद्रों के संवेदनशील श्रेणी में होने के बावजूद नक्सली हिंसा की कोई खबर नहीं आई, सिवाय एक दो घटनाओं के जिनमें माओवादियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने से रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इन प्रयासों को विफल कर दिया।

रात 9:50 बजे तक लगभग 66.18 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें लोहरदगा में सर्वाधिक 73.21 प्रतिशत मतदान हुआ।

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment