Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए PM मोदी आज गढ़वा से करेंगे चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद, सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद

Last Updated 04 Nov 2024 07:20:17 AM IST

Jharkhand Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज झारखंड के गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी की रैली को लेकर पार्टी और जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

बता दें कि पीएम मोदी की पहली सभा गढ़वा के चेतना में बनाए गए सभा स्थल पर होगी। बताया जा रहा है कि यहां पर पीएम मोदी के लगभग एक घंटा रुकेंगे। उसके बाद यहीं से मोदी चाईबासा के लिए रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

पीएम मोदी की रैली को लेकर राज्य की जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। सभा स्थल से कुछ दूरी पर हेलीपैड का निर्माण कराया गया है और पूरे सभा स्थल की बल्लियों के सहारे बेरिकेडिंग की गयी है।

सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर SPG द्वारा सुरक्षा मजबूत की जा रही तथा हर तरफ पैनी नजर रखी जा रही है। रैली की सुरक्षा के लिए  चार डॉग स्क्वायड टीम को सभा स्थल पर तैनात किया गया है। यहां पर चारों तरफ CCTV कैमरे लगाए गए है और सभी कैमरे के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

पीएम मोदी की रैली को लेकर और उसे सफल बनाने के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

जिले के डीसी, एसपी और एसपीजी ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एक टीम बनाकर सभी अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया।

बता दें कि पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं।

सुरेन्द्र देशवाल
गढ़वा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment