रांची के जमीन घोटाला: IAS छवि रंजन से 21 अप्रैल को ED की पूछताछ, भेजा समन

Last Updated 18 Apr 2023 01:42:03 PM IST

ईडी ने रांची में जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए आईएएस छवि रंजन को समन भेजा है। उन्हें 21 अप्रैल को ईडी ने रांची के जोनल कार्यालय में हाजिर होने को कहा है।


IAS छवि रंजन (फाइल फोटो)

छवि रंजन फिलहाल झारखंड सरकार में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं। वह कुछ महीने पहले तक रांची के डिप्टी कमिश्नर के तौर पर पोस्टेड थे। उनके कार्यकाल में सेना की लगभग साढ़े एकड़ जमीन के अलावा कई अन्य भू-खंडों की खरीद-बिक्री फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किए जाने का घोटाला हुआ है।

इसी मामले में कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस त्रिदिप मिश्रा को भी ईडी ने समन कर दिया है। उन्हें आगामी दो मई को रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरअसल रांची में जिन जमीनों की खरीद-बिक्री में फजीर्वाड़ा हुआ है, उसके दस्तावेज बंगाल में तैयार किए गए हैं।

बता दें कि बीते 13 अप्रैल को ईडी की टीमों ने झारखंड के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर आईएएस छवि रंजन सहित 18 लोगों के झारखंड, बिहार, बंगाल स्थित 21 ठिकानों पर छापामारी की थी। ईडी ने छापामारी के दौरान छवि रंजन से पूछताछ भी की थी।

इस दौरान ईडी ने जमीन-जायदाद से सैकड़ों डीड, कागजात, हेराफेरी के लिए तैयार किए गए फर्जी दस्तावेज, सील-मुहर, अंचल कार्यालय के सरकारी रजिस्टर आदि बरामद किए थे।

इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें ईडी चार दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इनमें बंगाल के आसनसोल निवासी कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं।

ईडी ने छापेमारी के दौरान आईएएस छवि रंजन से उनका मोबाइल लेकर जांच की। इसमें पाया गया कि उन्होंने जमीन हेराफेरी से जुड़े मामले में ईडी की संभावित कार्रवाई और पूछे जाने वाले सवालों के जवाब तैयार कर रखे थे।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment