फरीदाबाद में नाबलिग लड़की की शादी रूकवाई
हरियाणा के जिला फरीदाबाद में 12 वर्ष की लड़की की शादी एक समाजसेवी संस्था की पहल के बाद रूक गई.
नाबलिग लड़की की शादी रूकवाई (फाइल फोटो) |
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और इस शादी का रूकवाया.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रमेश माहौर अपनी 12 वषीय पुत्री पूजा की शादी मथुरा में तय कर दी थी. तयशुदा कार्यक्रम अनुसार कल मथुरा से बारात बल्लभगढ तक पहुंच चुकी थी लेकिन किसी व्यक्ति ने मिशन जागृति के पास फोन कर दिया और बताया कि जिस लड़की पूजा की शादी होने वाली है वह मात्र बारह वर्ष की है.
थाना प्रभारी ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ एक पुलिस कर्मचारी को भेजा और मामले की सूचना पर्वतीया कालोनी पुलिस चौकी को भी दे दी.
इसके बाद संस्था के लोग मौके पर पहुंचे जहां स्थानीय चौकी प्रभारी दल बल सहित मौजूद थे और उन्होंने जांच पड़ताल करने के बाद शादी रुकवाने और बारात वापस भेजने का निर्देश दिया.
Tweet |