गुड़गांव के मॉल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पांच महिलायें गिरफ्तार

Last Updated 23 Apr 2014 11:00:31 AM IST

पुलिस ने हरियाणा के गुड़गांव में एमजी रोड सेक्टर 31 स्थित एक मॉल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है.


मॉल में सेक्स रैकेट (फाइल फोटो)

पुलिस के अनुसार मॉल में स्थित स्पा और मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहा था. मॉल दिल्ली के एक बिजनेसमैन का है. गुड़गांव में मॉल के अंदर सेक्स रैकेट का यह अपनी तरह का पहला मामला है.

पुलिस ने मौके से पांच युवतियों और एक कस्टमर को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को लंबे समय से यहां इसके बारे में शिकायत मिल रही थी. सूचना के आधार पर सेक्टर 14 के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मंगलवार शाम 6 बजकर 45 मिनट पर मॉल के स्पा और मसाज पार्लर में स्टिंग ऑपरेशन किया गया. सेक्स रैकेट के आरोप में 20 से 25 साल की पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

एसीपी राव दलबीर सिंह ने बताया, \'एक सूचना के बाद हमने एक शख्स को फर्जी कस्टमर बनाकर वहां भेजा. उससे वहां एक महिला के लिए 5 हजार रुपये लिए गए. सिग्नल मिलने के बाद पुलिस टीम ने मसाज सेंटर पर छापा मार दिया.\'

सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया गया. गिरफ्तारी के बाद सभी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. इसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस पार्लर के मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment