पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के भतीजे की हत्या

Last Updated 02 May 2014 08:12:07 PM IST

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के भतीजे बाबूभाई मोहनभाई असोदरिया अमरेली जिले के कुकावाव शहर में अपने फार्म में मृत मिले.


केशुभाई पटेल के भतीजे की हत्या (फाइल)

उनकी हत्या कर दी गयी थी.

पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय प्रकाश को 30 अप्रैल को उनके परिवार के सदस्यों ने फार्म के कुंए में मृत पाया. वह 29 अप्रैल को अपने खेत पर गए थे.

पुलिस के अनुसार प्रकाश के भाई रमेशभाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि संदेह जताया कि उनके भाई की हत्या के पीछे मध्यप्रदेश के रूमल का हाथ हो सकता है.

जांच अधिकारी वी डी धोरडा ने कहा कि प्रकाश की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी और उनका शव बाद में कुएं में फेंक दिया गया.

उन्होंने कहा कि रूमल को ढ़ूढा जा रहा है जो घटना के बाद लापता है. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत समझी गयी तो एक पुलिस टीम मध्यप्रदेश भेजी जाएगी.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment